जिज्ञासा आई. ए. एस. सिविल सर्विस अकादमी, कोटा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय कवि हलीम आईना को शॉल, साफा एवं अभिनन्दन -पत्र देकर डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुज्जर, रोहित दाधीच, सिराज अंसारी, डॉ.मनोज शर्मा, सुनिल शर्मा आदि ने सम्मानित किया। चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रोताओं की माँग पर हलीम आईना ने अपनी प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कविता 'भ्रष्टाचार की भैंस' सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी।
मित्रो सादर ब्लॉगस्ते! आप यहाँ तक आएँ हैं तो निराश होकर नहीं जाएँगे I यहाँ आपको 99% उत्कृष्ट लेखन पढ़ने को मिलेगा I सादर ब्लॉगस्ते पर प्रकाशित रचनाएँ संपादक, संचालक अथवा रचनाकार की अनुमति के बिना कहीं और प्रकाशित करने का प्रयास न करें I अधिक जानकारी के लिए shobhanawelfare@gmail.com पर संपर्क करें I धन्यवाद... निवेदक - सुमित प्रताप सिंह, संपादक - सादर ब्लॉगस्ते!
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!