सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Monday, August 12, 2024

राष्ट्रीय सम्मान, परिचर्चा एवं आजादी को समर्पित विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

   चम्बल साहित्य संगम एवं आईना परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सूफी हकीमुद्दीन शाह पावन स्मृति आईना श्री सम्मान - 2024 का आयोजन लक्ष्मी मैरिज गार्डन, कोटा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ गीतकार किशन लाल वर्मा की सरस्वती वन्दना एवं कुरान की तिलावत से हुआ। तीन सत्रों में संचालित इस गरिमामय समारोह के प्रथम सत्र में डॉ० गोपाल 'राजगोपाल'(उदयपुर) जमील अंसारी जमील (नागपुर) वाजिव हसन काजी (जोधपुर) कुँवर जावेद (कोटा) हफीज अंसारी (भीलवाड़ा) डॉ० प्रभात कुमार सिंघल (कोटा) को उक्त सम्मान से नवाजा गया। हकीमुद्दीन शाह के जीवन प्रकाश पर हलीम आईना ने सूफी प्रकाश डाला तथा सभी सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, श्रीफल एवं नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया। संचालन संस्था अध्यक्ष बद्री बाल 'दिव्य' ने किया। 


  द्वितीय सत्र में हलीम आईना के चर्चित कविता संग्रह पर परिचर्चा हुई, जिसके प्रमुख वक्ता समद राही (सोजतासटी) थे। जिसमें सभी वक्ताओं ने आईना बोलता है कविता संग्रह को विभिन्न दृश्यों को उकेरती श्रेष्ठ रचनाओं का गुलदस्ता बताया। प्रथम व द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि समाजसेवी नेवा लाल गुर्जर थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी ने की तथा विशिष्ट अतिथि प्रो० (डॉ०) अनिता वर्मा रही। द्वितीय सत्र का संचालन कवि, कथाकार व समीक्षक विजय जोशी ने किया। 


     चाय अन्तराल के बाद शुरु हुये तीसरे सत्र में आजादी को समर्पित सरस काव्य संध्या का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार मुकुट मणिराज थे अध्यक्षता विश्वामित्र दाधीच ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार किशन लाल वर्मा, डॉ० कृष्णा कुमारी व सिराज अंसारी थे। इस मनमोहक कवि सम्मेलन में कुँवर जावेद, रामनारायण हलधर, समदराही, डॉ० गोपाल राजगोपाल, हलीम आईना, बड़ी लाल दिव्य, राजेन्द्र पंवार सुरेश पंडित, प्रो० अनिता वर्मा, मंजु रश्मि, रामकरण प्रभाती, जमील अंसारी जमील (नागपुर) वाजिद हसन काजी (जोधपुर) आदि कवि-शायरों ने समसामयिक काव्य- पाठ किया। संचालन चाँद शेरी ने किया। सभी आगंतुको का आभार हलीम आईना ने किया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में स्नेहभोज के पश्चात् भव्य समारोह सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!