पैगम्बर हजरत मुहम्मद स.अ. व. के जन्मदिवस 'ईद मीलादुन्नबी' के पावन पर्व पर चम्बल साहित्य संगम, कोटा द्वारा सकतपुरा स्थित आईना आवास के बाहर जुलूस का स्वागत -सत्कार किया तथा जुलूस में भाग ले रहे हजारों लोगों को आलू बड़ों का वितरण आईना परिवार की ओर से किया गया। चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने बताया कि हमारी संस्था प्रेम,शान्ति, सद्भाव भाईचारे के लिए निरन्तर काम कर रही है उसी क्रम में आज हमने जुलूस का स्वागत -सत्कार किया है।महासचिव हलीम आईना ने बताया कि -'पैगम्बर साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये हैं, किसी एक विशेष धर्म के लिए नहीं।क़ुरआन और उनकी शिक्षाएँ पूरी मानवता के लिए आज भी उपयोगी हैं।'इस अवसर कलाम अंसारी, मोहम्मद अशफाक आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
मित्रो सादर ब्लॉगस्ते! आप यहाँ तक आएँ हैं तो निराश होकर नहीं जाएँगे I यहाँ आपको 99% उत्कृष्ट लेखन पढ़ने को मिलेगा I सादर ब्लॉगस्ते पर प्रकाशित रचनाएँ संपादक, संचालक अथवा रचनाकार की अनुमति के बिना कहीं और प्रकाशित करने का प्रयास न करें I अधिक जानकारी के लिए shobhanawelfare@gmail.com पर संपर्क करें I धन्यवाद... निवेदक - सुमित प्रताप सिंह, संपादक - सादर ब्लॉगस्ते!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!