तमाम रात यूँ ही गुजर गयी
आँखों को पलकों पर बैठाये हुए
न मैंने उसकी तरफ देखा
न उसने ही मेरी तरफ नज़र फिराई
हालाँकि हम दोनों थे साथ-साथ लेटे
उसे मेरी
और
मुझे थी उसकी
जरुरत
फिर भी न जाने क्यों ?
वो छोटा सा फासला
पूरी रात तय न हो सका
देखता रहा मै यूँ ही छत को
और निहारती रही वो भी दीवारों को
न मुझे कुछ हासिल होना था
न उसे ही कुछ मिलना था
न उसने कोई ज़हमत उठाई
और न मैंने ही कोई दिलचस्पी दिखाई
उसको थी चाहत
मैं उसे पुकारूँ
और मैं
करता रहा उसका इंतज़ार
हम दोनों यूँ ही लेटे रहे
तमाम रात.....एक ही बिस्तर पर
मैं
और
मेरी नींद।
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!