शोभना काव्य सृजन पुरस्कार – 2012 योजना के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों पर कवि / कवियित्रियों की काव्य प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं. आपकी रचना निम्नलिखित विषयों पर आधारित होनी चाहिए : -
1. भ्रष्टाचार
2. कन्या भ्रूण हत्या
3. पर्यावरण समस्या
4. जनसंख्या विस्फोट
5. आतंकवाद
6. नक्सलवाद
7. नारी शोषण
8. गंगा-यमुना प्रदूषण
उपर्युक्त
विषयों पर लगभग सौ शब्दों की कविता हमें केवल मंगल फॉण्ट / यूनीकोड में ही भेजें. अपनी रचना
के साथ अपना संक्षिप्त परिचय, अपनी फोटो एवं निम्नलिखित वक्तव्य लिखकर हमें भेजने का कष्ट करें-
“मैं प्रमाणित करता / करती हूँ, कि यह रचना मेरे द्वारा स्वरचित व मौलिक है तथा किसी ब्लॉग, वेबसाइट, समाचार पत्र अथवा किसी भी पत्रिका
में प्रकाशित नहीं हुई है.”
आपके
द्वारा भेजी गई रचना को “सादर ब्लॉगस्ते” पर प्रकाशित किया जाएगा. कविता पर आईं टिप्पणियों तथा निर्णायक मंडल
द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा. विजेताओं को संस्था
द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा.
विजेताओं को पुरस्कार राशि के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह
व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जायेंगे.
पुरस्कार पुरस्कार राशि
प्रथम पुरस्कार 1100/- रुपये
द्वितीय पुरस्कार 751/- रुपये
तृतीय पुरस्कार 551/- रुपये
इनके अतिरिक्त 11 सांत्वना
पुरस्कार भी प्रदान किये जाएँगे.
आयु सीमा - आयु का कोई बंधन नहीं
रचना भेजने की अन्तिम तिथि- 31 जनवरी, 2013
निवेदक - शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि.
:)
ReplyDeleteआयोजन के लिये शुभकामनाएं!
ReplyDeleteGOOD FOR WRITERS BETTER FOR READERS AND BEST FOR FOLLOWERS..........
ReplyDeleteनव वर्ष मंगलमय हो,.सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति . हार्दिक आभार हम हिंदी चिट्ठाकार हैं
ReplyDeleteनववर्ष की मंगलकामनाएं
ReplyDeleteआयोजन हेतु स्नेहिल शुभकामनाएं।आपके प्रयास सार्थक हो..
ReplyDeleteआयोजन हेतु स्नेहिल शुभकामनाएं।आपके प्रयास सार्थक हो..
ReplyDelete