शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि. ने दिनांक 17.04.13 को
गाँधी शांति प्रतिष्ठान, निकट तिलक ब्रिज, आई.टी.ओ., नई दिल्ली में शोभना सम्मान – 2012 समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के संयोजक की
भूमिका में रहे दिल्ली गान व दामिनी गान के लेखक सुमित प्रताप सिंह व संगीता सिंह
तोमर. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ. एच.सी.एल.गुप्ता, अध्यक्ष पूर्वांचल
प्रकोष्ठ (भाजपा), नई दिल्ली व विशिष्ट अतिथि क्रमशः थे
श्री नीरज गुप्ता, अध्यक्ष, वोट फॉर इंडिया अभियान, डॉ. विनोद बब्बर,
संपादक-राष्ट्र किंकर, श्री सुभाष सिंह, चेयरमैन, लीपा एवं श्री प्रदीप महाजन,
चेयरमैन, आई.एन.एस. मीडिया. कार्यक्रम के संचालन की बागडोर संभाली सुमित प्रताप
सिंह ने. इस कार्यक्रम में देश के चुने हुए हिन्दी ब्लॉगरों, फेसबुक पर सक्रिय
हिन्दी लेखकों, पत्रकारों व तकनीकि विशेषज्ञ को शोभना ब्लॉग रत्न सम्मान-2012, शोभना फेसबुक रत्न सम्मान-2012, शोभना काव्य सृजन
सम्मान-2012, शोभना पत्रकारिता सम्मान-2012 व शोभना तकनीकि सम्मान-2012 से सम्मानित किया गया. इस दौरान एक विचार गोष्ठी
भी रखी गई जिसका विषय था, “सामाजिक जागरूकता में सोशल मीडिया व हिन्दी की भूमिका”,
जिस पर सभी अतिथियों ने अपने –अपने विचार प्रस्तुत किए. ज्ञातव्य हो कि शोभना
वेलफेयर सोसाइटी रजि. पिछले छह सालों से समाज सेवा में सक्रिय है. इस सम्मान
समारोह का आयोजन सोसाइटी ने हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार व अपने कार्यों से समाज
की सेवा करने वालों को सम्मानित करने के लिए किया गया. इस अवसर पर माधवेन्द्र सिंह तोमर, अंकित सिंह चौहान, शशि श्रीवास्तव, अंजू शर्मा, अरुणा सक्सेना, बलजीत कुमार, राजीव तनेजा, सरिता भाटिया, विनोद पाराशर, अनिल पाराशर, प्रवल यादव शैलेश भारतवासी, रतन सिंह व लाल बिहारी इत्यादि हिन्दी प्रेमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई.
सम्मानित व्यक्तियों की सूची:-
शोभना ब्लॉग रत्न सम्मान – 2012:- लोकेन्द्र सिंह राजपूत (ग्वालियर,म.प्र.), डॉ. मनोज कुमार सिंह(उ.प्र.), जेन्नी शबनम (दिल्ली), मीना धर (कानपुर,उ.प्र.), उपासना
सियाग (अबोहर,पंजाब), अन्नपूर्णा वाजपेयी (कानपुर,उ.प्र.), संजीव
शर्मा व मनीषा शर्मा (दिल्ली)
शोभना फेसबुक रत्न सम्मान – 2012:- रविन्द्र सिंह (फरीदाबाद,हरियाणा) व योगेश ठाकुर (बंगलौर,
कर्नाटक)
शोभना तकनीकि सम्मान
– 2012:- आशीष वाजपेयी (उ. प्र.)
शोभना काव्य सृजन
सम्मान – 2012:- डॉ. रवि शर्मा (दिल्ली), कैलाश पर्बत (औरैया), ज्योतिर्मयी पंत (देहरादून,उत्तराखंड), दिनेश जांगड़ा (हिसार, हरियाणा), अंकित गुप्ता ‘अंक’(मोरादाबाद,उ.प्र.) पूनम माटिया (दिल्ली), मुकेश कुमार सिन्हा (दिल्ली), वंदना गुप्ता
(दिल्ली),
शोभना पत्रकारिता
सम्मान – 2012:- संजय सक्सेना (उ.प्र.), गुलशन भाटी (उ.प्र.), विरेन्द्र कुमार सोनी (रायगढ़,छत्तीसगढ़), किशोर श्रीवास्तव (दिल्ली), राजकुमार अग्रवाल (दिल्ली), रऊफ अहमद
सिददीकी (नोयडा, उ.प्र.), बंशी लाल (दिल्ली) अजय कुमार ( उ. प्र.)
सभी सम्मानित लोगों को सम्मान मिलने के लिए बधाई व शुभकामनाएँ. जो सम्मान से चूक गये हैं वे सभी निराश न हों, क्योंकि जल्द ही हम लेकर आयेंगे शोभना सम्मान - 2013
एक खूबसूरत और सफ़ल आयोजन के लिये हार्दिक बधाई सुमित , संगीता सिंह तोमर और माता जी को जिन्होने हमे इतना मान दिया । आप ऐसे ही निरन्तर सक्रिय रहें यही कामना है और आगे बढते रहें।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया रहा कार्यक्रम |
ReplyDeleteजिन ब्लॉगरस को सम्मानित किया गया उनके ब्लॉग का लिंक भी दिया जाता तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती :)
Are bhai kabhi hum jaise Jyotish Patrkaron ka bhi khyal kar liya karo..
ReplyDeletePt. Kewal Anand Joshi
Jyotishacharya www.navbharattimes.indiatimes.com
Navbharat Times.
Sandhya Times
New Delhi
बढ़िया जानकारी | बधाई |
ReplyDeleteकभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page
हमें न बुलाया न सही
ReplyDeleteहमें न बताया न सही
नारी की रचना को
बुला देते
कनाडा से पहले भारत में
झण्डे उनके फहरवा देते।
बहुत बहुत बधाइयाँ सुमित भाई इस सफल आयोजन के लिए !
ReplyDeleteshobhana samman haitu sammanit shahityakaro ko hardik badhai
ReplyDeleteसफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और सम्मानित ब्लॉगरस को भी हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteनये लेख : विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day)
"चाय" - आज से हमारे देश का राष्ट्रीय पेय।
ayojako aur sahyogiyon ko bahut bahut badhai ..............
ReplyDeleteशोभना सम्मान चयन मंडल सहित 2012 के सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई - चोहान जी ने फोन पर मुझे बताया की मुझे आमंत्रित किया जा रहा मेरे इ मेल पर आमन्त्रण भेजकर जो आज तक नही मिली ,जिम्मेदारी आश्वासन पर ध्यान हो ,सुभ कामनाये
ReplyDeleteके आर अरुण
9812121564