सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Saturday, September 22, 2012

कविता: जीवन पानी का बुलबुला है



*चित्र गूगल से साभार*

जीवन, आदमी का अगर 
पानी का बुलबुला है 
आदमी, फिर क्यों
तूफान से टकराने चला है

अवसादों का गहरा 
असीम सागर है-अगर जीवन 
लहर-लहर इसकी गीत है क्यों 
और गीत जो चुलबुला है.

पाँव के नीचे धरती है-आदमी के 
आकाश बाँहों में 
सभी कुछ तो है, आदमी का 
आदमी के लिए 
जीत का सिलसिला है

कौन कहता जीवन आदमी का 
पानी का बुलबुला है.


रचनाकार- श्री सुरेश यादव

संपर्क- 09717750218



1 comment:

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!