सरोकार अब छंद से, रखें न रचनाकार।
कविता बाजारू हुई, संयोजक बाजार।।
नौटंकी जमने लगी।
सोच रही है खोपड़ी, क्या है नक्सलवाद।
राजा घर मोती झरे, बदहाली अपवाद।।
कंकड़ मारे विषमता।
हल प्रमेय करता रहा, बीज गणित का प्रश्न।
श्यामपटों की श्यामता, रही मनाती जश्न।।
हथेली रही चाकचक।
चलता फिरता आदमी, होता रहा फिरंट।
बिजलीघर से रातभर, निकला नहीं करंट।।
गरमी उबली उमस से।
शिवानन्द सिंह "सहयोगी"
मेरठ, उत्तर प्रदेश
दूरभाष: 09412212255
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!