सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Saturday, January 4, 2025

लेखिका सुधा मलिक को मिला सम्मान

इटावा । कविता लेखन के क्षेत्र में दिल्ली की लेखिका सुधा मलिक को इटावा में सम्मानित किया गया। पर्यावरण छात्र संसद तथा भूमिजा फाउंडेशन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। सुधा मलिक दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और इसी बीच में समय निकालकर कविताएं भी लिखती हैं। उनकी पहली पुस्तक एहसास शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है। यहां पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य व पर्यावरण संसद के संयोजक डॉक्टर कैलाश यादव सामाजिक कार्यकर्ता व किसान नेता सुशीला राजावत एवं इटावा गान के लेखक सुमित प्रताप सिंह ने सुधा मलिक को सम्मानित किया। इस अवसर पर कवि सुमित प्रताप सिंह को भी डॉ कैलाश यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। लेखक सुमित प्रताप सिंह कविता, कहानी एवं व्यंग्य लिखते हैं और उनकी अभी तक 8 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। सुमित प्रताप सिंह भी दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं तथा इटावा की अच्छी छवि को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए अन्य प्रदेशों के साहित्यकारों व समाजसेवकों को इटावा भ्रमण के लिए आमंत्रित करते रहते हैं। डॉक्टर कैलाश यादव ने कहा कि पुलिस की नौकरी के साथ-साथ कविता लेखन का कार्य करना चुनौती पूर्ण कार्य है और इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए लेखिका को सम्मानित किया जा रहा है। सुधा मलिक ने पर्यावरण के संबंध में भी कविताओं की रचना की है। कार्यक्रम के दौरान भूमिजा फाउंडेशन के रविंद्र चौहान, पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना व अन्य सुधीजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!