कोटा। चम्बल साहित्य संगम, कोटा की ओर से स्व.धन्ना लाल मेहरा की स्मृति में आयोजित आठवें चम्बल साहित्यश्री सम्मान -2025से कोटा के रामदयाल मेहरा और उदयपुर की किरण बाला 'किरन' को शॉल, श्रीफल, पगड़ी, उपरना, प्रशस्ति-पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।महासचिव कवि हलीम आईना ने बताया कि लक्ष्मण विहार, कुन्हाड़ी में आयोजित भव्य समारोह में संस्था अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य के सातवें कविता संग्रह 'स्वर्ग और नर्क ' का लोकार्पण भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. चंद्र शेखर सुशील थे, अध्यक्षकता महेन्द्र नेह ने की, प्रो.(डॉ.) अनिता वर्मा व मुकुट मणिराज विशिष्ट अतिथि रहे। मंच संचालन हलीम आईना ने किया।
सम्मानित व्यक्तित्व रामदयाल मेहरा पर जगदीश भारती तथा किरण बाला 'किरन ' के व्यक्तित्व -कृतित्व पर मंजू किशोर रश्मि ने पत्र -वाचन किया।
लोकार्पित कृति का लेखक परिचय डॉ. कृष्णा कुमारी ने दिया, मुख्य वक्ता सी. एल. सांखला थे।इस अवसर पर हाड़ौती संभाग के प्रमुख रचनाकर उपस्थित रहे।
शुहकामनाएं नए साल की |
ReplyDelete