सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Thursday, June 7, 2012

ग्रुप नोटिफिकेशन से परेशान के लिए है समाधान



     दोस्तो आपके दुःख को मैं समझ सकता हूँ. आपका कोई न कोई दोस्त आपको किसी ग्रुप में भर्ती करवा देता है और आप उस ग्रुप में  होने वाली प्रत्येक गतिविधि की खबर पाते रहते हैं और आपका ई मेल खचाखच भर जाता है. नीचे उपाय बता रहा हूँ उसे अपनाइए और सभी ग्रुपों में मस्त होकर बैठे रहिए.



सबसे पहले दायीं ओर ऊपर स्थित नोटिफिकेशन  पर क्लिक करे 


इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें 


अब आपको काले घेरे में कुछ दिख रहा है आपको? यदि नहीं दिख रहा है तो या तो फोटो पर क्लिक करें या फिर Ctrl के साथ + की बटन दबाएँ और तस्वीर को बड़ा करके देखें. दोबारा उसी स्थिति में आने के लिए  Ctrl के साथ - की बटन  दबाएँ.


इसी काले घेरे में एक बक्सा(Box) है उसे अचिन्हित (unmark) कीजिए.


अब पर save changes पर क्लिक कर मुक्त हो जाइए नोटिफिकेशन की परेशानी से. 


देखा कितना आसान है नोटिफिकेशन से आज़ादी पाना. अब हमारी संस्था के ग्रुप शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि. को छोड़ने के बारे में कभी सोचना भी मत.