सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Tuesday, December 31, 2024

हास्य-व्यंग्य की जय हो का हुआ प्रकाशन


   ए वर्ष की नई आमद के रुप में कवि हलीम आईना के सम्पादन में राष्ट्रीय हास्य -व्यंग्य कविता संकलन 'हास्य -व्यंग्य की जय हो!' का प्रकाशन किताबगंज प्रकाशन से हुआ है। प्रकाशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. प्रमोद सागर के अनुसार इस संकलन में देश -विदेश के ख्यातनाम तीस कवि -शायरों की चुनिन्दा हास्य-व्यंग्य कविताओं, क्षणिकाओं, ग़ज़लों, दोहों इत्यादि का प्रकाशन किया गया है। 


हास्य-व्यंग्य कविता को प्रोत्साहित करने तथा मनोरंजन द्वारा लोकानुरंजन के ध्येय से प्रकाशित इस संकलन में हास्य -व्यंग्य कविता के दिवंगत पुरोधाओं को श्रद्धांजलि देने का नवीन प्रयोग किया गया है।

1 comment:

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!