कवि हलीम आईना को हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा उत्कृष्ट दोहा लेखन के लिए 'हिन्दुस्तानी भाषा काव्य प्रतिभा सम्मान -2025' से अलंकृत किया जायेगा।संस्था के अध्यक्ष सुधाकर पाठक के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 51 दोहाकारों के सम्मान के साथ साझा दोहा संग्रह 'नाविक के तीर ' का लोकार्पण भी दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में किया जायेगा।चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने बताया कि चर्चित व्यंग्य कवि हलीम आईना ने राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट दोहा लेखन प्रतियोगिता में 11वाँ स्थान प्राप्त किया है।हलीम आईना के अब तक तीन कविता संग्रह ''हँसो भी, हँसाओ भी', 'हँसो, मत हँसो!', 'आईना बोलता है!' प्रकाशित होकर चर्चित हैं,तथा दोहा संग्रह 'कवि जब भरे उड़ान ' प्रकाशकाधीन है।
मित्रो सादर ब्लॉगस्ते! आप यहाँ तक आएँ हैं तो निराश होकर नहीं जाएँगे I यहाँ आपको 99% उत्कृष्ट लेखन पढ़ने को मिलेगा I सादर ब्लॉगस्ते पर प्रकाशित रचनाएँ संपादक, संचालक अथवा रचनाकार की अनुमति के बिना कहीं और प्रकाशित करने का प्रयास न करें I अधिक जानकारी के लिए shobhanawelfare@gmail.com पर संपर्क करें I धन्यवाद... निवेदक - सुमित प्रताप सिंह, संपादक - सादर ब्लॉगस्ते!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!