सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Monday, December 9, 2013

फितरतें

हम इंसान भी फितरतें अजीब रखते हैं
देकर ज़ख्म,अपने दर्दों का हिसाब रखते हैं,

कहाँ ? कब ? क्यों? और क्या किया?
ये भूल कर, दूसरों की किताब रखते हैं,

दिखा कर आईना अपनी हसरतों का
न जाने गुनाह कितनी बार करते हैं,

तोड़ते हैं उसूलों को, कदम दर कदम
और सरे राह उसूलों की बात करते हैं,

दिए थे गम गए बरस,न जाने कितने
इस बरस उम्मीदों की आरज़ू रखते हैं,

ज़माने भर में कर के रुसवा दोस्तों को  
साथ चलने की शिकायत बार-बार करते हैं,

दिखा कर,जता कर नाराज़गी का चलन,

वफाओं के आलम की चाहत रखते हैं.   

रविश 'रवि'

फरीदाबाद

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!