नई दिल्ली: शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि. के तत्वाधान में दिल्ली
एंथम और दामिनी एंथम के लेखक गीतकार सुमित प्रताप सिंह ने भारत के 67 वें स्वतंत्रता दिवस पर रोड रेज को छोड़ने का
आग्रह करते हुए अपना नया गाना “एंटी रोड रेज एंथम: गुस्सा छोड़” यू ट्यूब पर रिलीज
किया है. रोड रेज ने इन दिनों पूरे विश्व में एक गंभीर समस्या का रूप धारण कर लिया
है. छोटी-मोटी बात के लिए लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. रोड रेज के
कारण कई लोग बेमौत मारे गए हैं और कई परिवार तबाह हो चुके हैं. सुमित के अनुसार वह
अपने इस गाने से रोड पर चलने वालों को यह संदेश देना चाहते हैं, कि रोड चलने-फिरने
के लिए है न कि लड़ाई-झगड़ा करने के लिए. छोटी-मोटी गलती के किसी के साथ मारपीट या
किसी को जान से मारना बिल्कुल भी उचित नहीं है. उनकी राय में जब हम किसी को जीवन
नहीं दे सकते तो भला किसी की जान लेने का अधिकार हमें कैसे मिल सकता है. सुमित ने
उम्मीद जताई है, कि उनके इस गाने को सुनकर व देखकर लोग सड़कों पर झगड़ना छोड़ दें तो
उनकी मेहनत सफल मानी जायेगी. इस गाने को स्वर दिया है पंकज सोनी ने, इसकी धुन
तैयार की है रविन्द्र सिंह रावत व पंकज सोनी ने तथा इसका वीडियो निर्देशन और
एडिटिंग की है संजीव शर्मा ने. विशेष बात यह है कि इस गाने में एक ग्यारह वर्षीय
बालक जयंत सक्षम ने गिटार बजाकर इसके संगीत में अपना योगदान दिया है.
रिपोर्ट: संगीता सिंह तोमर
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!