सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Monday, August 12, 2013

सावन गीत

मेहा बार बार नीर बहाये
प्रियतम क्यों पीर बढ़ाए
सावन की अगन जिया जलाए
घेर घेर कर गरजे तड़पे भरमाए
मेहा बार ...............
पेड़ों पर छाई तरुणाई
हरियाली चंहु ओर छाई
प्रेम वृक्ष क्यों सूखा जाए
मेहा बार …………………………
कोयल कूके अंबवा डरियन
पीहू पीहू की गुहार लगाए
सुन सुन जिया जलता जाए
मेहा बार ……………………….
अन्नपूर्णा बाजपेई
कानपुर, उ.प्र.

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!