सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Saturday, March 16, 2013

शोभना फेसबुक रत्न सम्मान प्रविष्टि संख्या - 21

''निर्भया'' की कुर्बानी  मत भूलना !!


तुम्हारे नाज़ुक  ज़िस्म पर हैवानियत का हमला ,
दरिंदगी की इन्तिहां मुश्किल था संभलना   !

नोंच दिया अंग-अंग वहशी थे खूंखार ,
रो पड़ी मानवता सुनकर तेरा चीत्कार!

हे बहादुर बेटी !तेरे साहस को सलाम !
तू कड़की बनकर 'दामिनी' झंकझोर दी अवाम ! 

तेरी जिजीविषा ने सबको जगा  दिया ,
नारी के आगे  मस्तक  पुरुष  का झुका  दिया !

दामिनी की आह से उठा है जो तूफ़ान ,
भारत की हर बेटी तक पहुंचा दो वो पैगाम !

''निर्भया''बन करना हैवानों का सामना !
न भूलना कुर्बानी बस ये है कामना !!

रचनाकार: सुश्री शिखा कौशिक 
कांधला, शामली

3 comments:

  1. shikha ji ,bahut hi bhavpoorn shabdon me aapne damini kand ko abhivyakt kiya hai .sarahniy abhivyakti. badhai

    ReplyDelete
  2. बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति...आपको इस लेखन हेतु बधाई और शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!