सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Friday, February 8, 2013

अपाहिज (लघुकथा)


गुप्ता जी ने शून्य की ओर निहारते हुए मिश्रा जी से जा पूछा "मिश्रा जी क्या मिश्रानी  के ख्यालों में खोये हुए हैं?"
"अरे नहीं गुप्ता जी हम तो कुछ और ही सोच रहे थे। मिश्रा जी एक लंबी साँस लेते हुए बोले।
"तो फिर इस उदासी की वजह क्या है?" गुप्ता जी ने पूछा।
मिश्रा जी आँखें नम करते हुए बोले, "गुप्ता जी अब आपसे कैसे कहें? सामने देखिए पांडे को ससुरा हाथ और पैरों से अपाहिज है, लेकिन फिर भी हमसे ऊँचे पद पर जमा हुआ है और एक हम हैं कि शरीर से ठीक-ठाक होते हुए भी उससे जूनियर हैं।"
गुप्ता जी हँसते हुए बोले, "पांडे और आपमें बहुत फर्क है।"
मिश्रा जी ने गंभीर होकर पूछा, "कैसा फर्क है?"
"पांडे शारीरिक रूप से अपाहिज है और आप मानसिक रूप से।" इतना कहकर गुप्ता जी अपनी सीट की ओर चल दिये।

रचनाकार: सुमित प्रताप सिंह


इटावा, नई दिल्ली, भारत
चित्र गूगल बाबा से साभार 

9 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार (9-2-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  2. बहुत ही ज्ञानप्रद है आपकी लघुकथा,आभार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया राजेन्द्र जी...

      Delete
  3. सफल सन्देश देती और मनोभावों को इमानदार से परखती और व्यक्त करती सफल कृति ,प्रभावशाली लघु कथा,शुभकामनाये

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया प्रवाह जी...

      Delete
  4. bilkul sahi jawab. uttam laghu katha

    ReplyDelete

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!