सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Monday, November 12, 2012

अपना तो है दिवाला



सबकी होगी दिवाली
अपना तो है दिवाला
आम आदमी की किस्मत तो
भैया झिंगालाला...

प्याज, टमाटर को रोयें
या गैस सिलिंडर में सिर मारें
इतना हार चुके हैं बोलो
अब और कितना हारें 
हम भोले-भालों को भेदे
महँगाई का भाला...

सब खाएँगे लड्डू – बर्फी
खील, बताशे, पेड़े  
हम खाएँगे इस मौसम में
महँगाई के थपेड़े
सरकार झीनने को आतुर है
मुँह से हाय निवाला...

सब छोड़ेंगे रॉकेट - अनार
फोड़ेंगे बम – फटाखे
हम तो माँगे माँ लक्ष्मी से
बस जीवित ही राखे  
अब तो ऊपरवाला ही है
जीवन का रखवाला...

लेखक- सुमित प्रताप सिंह 

http://www.facebook.com/authorsumitpratapsingh

चित्र गूगल बाबा से साभार


1 comment:

  1. शुक्रिया धीरेंद्र जी. आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!