सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Monday, July 30, 2012

मुजफ्फरनगर में काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह



नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। लाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.),नई दिल्ली एवं,नैनीताल बैक, मुजफ्फरनगर शाखा तथा अखिल भारतीय साहित्य समागम  उ.प्र. की  इकाई द्वारा संयुक्त रुप से नैनीताल बैक के 90वें स्थापना दिवस पर स्काई लार्क कालेज,मुज़फ्फरनगर के सभागार में एक विराट काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों कविगण पधारे थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र कुमार काम्बोज थे। 

कविता पाठ करती हुईं सुश्री महिमा श्री 

कवियों में दिल्ली से श्री प्रवीण आर्य, सुश्री महिमा श्री, दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल, श्रीमती सोनू गुप्ता, मेरठ से डॉ.ज्वाला प्रसाद, दादरी से श्री अली हसन मकरौंडिया, बिजनौर से डॉ.अनिल शर्मा अनिल, अलीगढ से डॉ. गाफिल स्वामी, फरीदाबाद से श्री प्रभाकर ओझा मुज़फ्फर नगर से डॉ.ए.कीर्तिवर्धन सहित दर्जनों कविगण शामिल हुए। 

कविता पाठ करते हुए श्री लाल बिहारी लाल 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ. जे.पी.सविता ने की तथा संचालन डॉ. अल्का वशिष्ठ ने किया. संयोजन की ज़िम्मेदारी डॉ.ए. कीर्तिवर्धन ने निभाई।


इस अवसर पर लाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच द्वारा बाहर से आये हुए कवियों को प्रवीण अग्रवाल स्मृति सम्मान तथा डॉ.ए.कीर्तिवर्धन को पर्यावरणप्रेमी सम्मान से सम्मानित किया गया।  


स्मृति सम्मान में प्रतीक चिन्ह, शाल, सम्मान-पत्र तथा पर्यावरण प्रेमी सम्मान में स्मृति चिन्ह, शाल, सम्मान-पत्र एवं ग्यारह सौ रुपये नकद पुरस्कार से मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.कीर्तिवर्धन के सहयोग से एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

1 comment:

  1. सफल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को व सम्मान पाने वालों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!