सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Sunday, April 26, 2020

ग़ज़ल


वतन में हाँ सियासत और क्या है
सिवा इसके मुसीबत और क्या है
सितम अपने ही ढाते हो जहां पर
वहाँ ग़ैरों की हिम्मत और क्या है
तुम्हारा दो घड़ी दीदार कर लूँ
निग़ाहों की ज़रूरत और क्या है
मेरा कहना तेरा तसलीम करना
इसी का नाम उल्फ़त और क्या है
मोहब्बत करने वालों की तबाही
ज़माने की रवायत और क्या है।
रचनाकार : बलजीत सिंह' 'बेनाम'

1 comment:

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!