दिल्ली । रविवार 2 फरवरी, 2025 लेखिका सुधा मलिक की पुस्तक एहसास का लोकार्पण विश्व पुस्तक मेले में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार हरि शंकर राढ़ी, वरिष्ठ कवि एवं समकालीन अभिव्यक्ति पत्रिका के संपादक उपेंद्र कुमार मिश्र, सुपरिचित साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह एवं युवा साहित्यकार संगीता सिंह तोमर व अन्य सुधी जन उपस्थित थे। पुस्तक लोकार्पण के उपरांत वहां उपस्थित साहित्यकारों ने सुधा मलिक को उनकी पुस्तक के लिए बधाई दी एवं उन्हें निरंतर यूं सृजन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं। सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने सुधा मलिक की कविताएं पढ़ी हैं। उनकी कविताएं समाज एवं पर्यावरण के प्रति संवेदना प्रदर्शित करती हैं। संगीता सिंह तोमर ने कहा कि सुधा मलिक की ये पहली पुस्तक है और लेखन के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए ये आशा है कि अगले पुस्तक मेले में उनकी दूसरी पुस्तक पाठकों के लिए उपलब्ध होगी। ज्ञात हो कि सुधा मलिक दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और इसी बीच में समय निकालकर कविताएं भी लिखती हैं।
मित्रो सादर ब्लॉगस्ते! आप यहाँ तक आएँ हैं तो निराश होकर नहीं जाएँगे I यहाँ आपको 99% उत्कृष्ट लेखन पढ़ने को मिलेगा I सादर ब्लॉगस्ते पर प्रकाशित रचनाएँ संपादक, संचालक अथवा रचनाकार की अनुमति के बिना कहीं और प्रकाशित करने का प्रयास न करें I अधिक जानकारी के लिए shobhanawelfare@gmail.com पर संपर्क करें I धन्यवाद... निवेदक - सुमित प्रताप सिंह, संपादक - सादर ब्लॉगस्ते!
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!