कोटा 21जुलाई 24. हिन्दी व राजस्थानी के गीतकार बद्री लाल दिव्य की छठी काव्य कृति 'कड़कोल्या पे कड़कोल्या' का चम्बल साहित्य संगम के तत्वावधान में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.)अनिता वर्मा थीं, अध्यक्षता जय सिंह आशावत (नैनवाँ) ने की तथा विशिष्ट अतिथि मुकुट मणिराज, डॉ.अतुल चतुर्वेदी, जितेन्द्र निर्मोही,गजेन्द्र व्यास थे।
कवि- परिचय हलीम आईना ने दिया तथा विजय जोशी मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम में डॉ. कृष्ण कुमारी विश्वामित्र दाधीच,किशन लाल वर्मा डॉ. अपर्णा पाण्डेय,नाथूलाल निर्भय योगेश यथार्थ,नंदू राजस्थानी, राजेन्द्र राजेंद्र पँवार, डॉ. अनिल मेहरा, रामविलास रखवाला,शंभू दयाल मेहरा,रामकरण प्रभाती,रविन्द्र बीकावत,प्रेम शंकर मीणा, जगन्नाथ मेहरा,महावीर मेहरा,हेमराज हेम, जोध राज परिहार,आदि उपस्थित थे। संचालन महेश पंचोली ने किया तथा चाँद शेरी ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!