सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Tuesday, October 9, 2012

कविता: कोई मसीहा आएगा


चित्र गूगल बाबा का प्यार भरा उपहार 

क्या सोचते हो तुम
कोई मसीहा आएगा
मारकर दुश्मनों को
वह तुम्हें बचाएगा
तो माफ करना दोस्तो
तुम सब बड़े नादान हो
आँखों को खोले हुए
एक सोते हुए युग की पहचान हो
क्रांति की बात तो करते हो किन्तु
नहीं चाहते शस्त्र तुम उठाना
बातों को भी धीमे-धीमे
केवल कमरे में ही चाहते दोहराना
किन्तु याद रखना यह दोस्तो
मसीहा तब तक नहीं आएगा
जब तक कायरता को    
हमारे दिलों में सींचा जाएगा    


रचनाकार- सुश्री सोनाली मिश्रा 



3 comments:

  1. क्रान्तिकारी कविता... झकझोरती हुई..

    ReplyDelete
  2. बचने के लिए खुद ही संघर्ष करना पड़ेगा| मसीहा के इंतजार में तो वही होगा जो सोमनाथ के साथ हुआ|
    सोमनाथ के पण्डे इस भ्रम में बैठे थे कि शिव तीसरा नेत्र खोलेंगे और आक्रमणकारियों को भस्म कर देंगे|पर न तो शिव का तीसरा नेत्र खुला ना क्षत्रियों को पंडों ने आक्रमणकारियों से लोहा लेने दिया| और सोमनाथ की अकूत धन संपदा लुटा दी गयी|

    ReplyDelete

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!