मीठापुर क्षेत्र में दिनाँक 7.10.12 को एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता डॉ. के.के. तिवारी ने की तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि क्रमश: थे प्रो. हवलदार शास्त्री व हमारा मेट्रो अखबार के प्रबंध संपादक राज कुमार अग्रवाल.
इस काव्य गोष्ठी के संचालन का भार संभाला दिल्ली गान के लेखक सुमित प्रताप सिंह ने.
आमंत्रित कवि थे- के. पी. सिंह, दीपक शर्मा "कुल्लवी",महिमा श्री, शिवकुमार प्रेमी व एन. के. सिंह.
इस काव्य गोष्ठी का आयोजन विशेष रूप से लाल बिहारी लाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित मेट्रो टच समाचार पत्र के अक्टूबर अंक के लोकार्पण के उदेश्य से किया था.
इस अवसर पर गुजरात दर्पण की ओर से शैलेन्द्र झा ने लाल बिहारी लाल को सम्मानित किया व कार्यक्रम के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि व मुख्य अथिति ने लाल बिहारी लाल को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी.
कार्यक्रम में उपस्थित रमेश चन्द्र पांडे, मनोज सिंह, उमेश चंद, प्रेम सिंह भारती व डॉ. आर. कांत ने अपने विचार प्रकट किये. इस अवसर पर हिन्दी ब्लॉग जगत के वरिष्ठ ब्लॉगर रतन सिंह शेखावत भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में लाल कला मंच की अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया व कार्यक्रम के सफल संचालन करने हेतु सुमित प्रताप सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
जिसकी अध्यक्षता डॉ. के.के. तिवारी ने की तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि क्रमश: थे प्रो. हवलदार शास्त्री व हमारा मेट्रो अखबार के प्रबंध संपादक राज कुमार अग्रवाल.
इस काव्य गोष्ठी के संचालन का भार संभाला दिल्ली गान के लेखक सुमित प्रताप सिंह ने.
आमंत्रित कवि थे- के. पी. सिंह, दीपक शर्मा "कुल्लवी",महिमा श्री, शिवकुमार प्रेमी व एन. के. सिंह.
इस काव्य गोष्ठी का आयोजन विशेष रूप से लाल बिहारी लाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित मेट्रो टच समाचार पत्र के अक्टूबर अंक के लोकार्पण के उदेश्य से किया था.
इस अवसर पर गुजरात दर्पण की ओर से शैलेन्द्र झा ने लाल बिहारी लाल को सम्मानित किया व कार्यक्रम के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि व मुख्य अथिति ने लाल बिहारी लाल को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी.
कार्यक्रम में उपस्थित रमेश चन्द्र पांडे, मनोज सिंह, उमेश चंद, प्रेम सिंह भारती व डॉ. आर. कांत ने अपने विचार प्रकट किये. इस अवसर पर हिन्दी ब्लॉग जगत के वरिष्ठ ब्लॉगर रतन सिंह शेखावत भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में लाल कला मंच की अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया व कार्यक्रम के सफल संचालन करने हेतु सुमित प्रताप सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
सादर ब्लॉगस्ते से रपटकार संगीता सिंह तोमर.
बधाई
ReplyDeleteएक बार फिर लालबिहारी जी को बधाई
ReplyDeletesunder karyakram ke safal aayojan par avam shree lal bihari lal ji ko sammanit karne ke liye hardik badhai avam shubkamnaen.
ReplyDeletewah ji wah
ReplyDelete