सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Friday, August 9, 2013

हिंदू राष्ट्रवादी की ओर से ईद मुबारक


प्यारे मुस्लिम भाइयो आज ईद का त्योहार है. जानता हूँ कि यह आप सबके लिए यह खुशी का पर्व होता है. हालाँकि मुझे आज तक किसी मुस्लिम मित्र द्वारा होली, दीपावली, रामनवमी अथवा महाशिवरात्रि इत्यादि पर्वों की कभी बधाई या शुभकामनाएँ नहीं मिली हैं, फिर भी मैं आप सबको आज ईद की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ, क्योंकि आप सभी और हमारी रक्त शिराओं में राम और कृष्ण का रक्त बह रहा है. यकीन न हो तो डी.एन.ए. टेस्ट करवाकर इसका प्रमाण मिल सकता है, कि हम सबके पूर्वज एक ही थे. अरब और तुर्की हमलावर मुसलमान तो आपस में ही लड़कर मर मिटे थे और जो बचे-खुचे थे वो पाकिस्तान भाग गए थे. हिंदुस्तान में रुकने वाले सभी मुसलमान वही थे, जिनके पूर्वजों को किन्ही विवशताओं के कारण हिंदू धर्म त्याग कर मुसलमान बनना पड़ा था. इस कारण आपके दादा-परदादा को अपने हिंदुस्तान और अपने हिंदू भाइयों से लगाव था और हम भी इसी कारण आपसे लगाव रखते हैं. सो इस हिंदू राष्ट्रवादी (हिंदू+राष्ट्रवादी) की ओर से आप सभी को ईद मुबारक. आइए आज हम मिलकर कसम खाएँ कि हम सब मिलकर अपने हिंदुस्तान को विश्व की महाशक्ति बनाकर रहेंगे. जय हिंद! वंदे मातरम!



वैसे आज हमारा भी तीज का त्योहार है. आप हमें हमारे त्योहार की शुभकामनाएँ नहीं देंगे?

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!