आदिवासी क्रान्तिकारी शहीद नानक भील की पावन धरा पर पूर्व प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय कवि हलीम आईना को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक एवं साहित्यिक सेवाओं के समग्र योगदान के लिए राजपुरा के पूर्व सरपंच सीताराम गुज्जर, युवा समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह, अवतार सिंह तथा डाबी विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश महावर ने शॉल,, साफा, मोतियों की माला पहनाकर एवं श्रीफल व कलम भेंट कर सम्मानित किया। चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने बताया कि आईना को यह सम्मान जहीर मोहम्मद अंसारी (व. अ. गणित )के सेवानिवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के भव्य आयोजन में प्रदान किया गया।सम्मान से पूर्व हलीम आईना ने गीतों के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना की अलख जगाने वाले अमर शहीद नानक भील के स्मारक स्थल पर पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
सादर ब्लॉगस्ते!
मित्रो सादर ब्लॉगस्ते! आप यहाँ तक आएँ हैं तो निराश होकर नहीं जाएँगे I यहाँ आपको 99% उत्कृष्ट लेखन पढ़ने को मिलेगा I सादर ब्लॉगस्ते पर प्रकाशित रचनाएँ संपादक, संचालक अथवा रचनाकार की अनुमति के बिना कहीं और प्रकाशित करने का प्रयास न करें I अधिक जानकारी के लिए shobhanawelfare@gmail.com पर संपर्क करें I धन्यवाद... निवेदक - सुमित प्रताप सिंह, संपादक - सादर ब्लॉगस्ते!
Friday, October 25, 2024
Monday, September 23, 2024
कोटा में सम्मान एवं लोकार्पण समारोह सम्पन्न
कोटा। आनन्द प्रकाशन साहित्य संस्थान की ओर से 22सितम्बर को डॉ. नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, डॉ. क्षमा चतुर्वेदी व दुर्गाशंकर गहलोत की अध्यक्षता,प्रो. के. बी. भारतीय के मुख्यआतिथ्य तथा चंदा लाल चकवाला, विष्णु शर्मा हरिहर, हलीम आईना, डॉ. नंदकिशोर महावर, जोधराज परिहार के विशिष्ट आतिथ्य में देवकी दर्पण का सम्मान किया गया तथा सी. एल. सांखला की राजस्थानी अनुवादित कृति 'ऐतरेयोपनिषद ' का लोकार्पण भी हुआ।
मुख्य वक्ता विजय जोशी थे,कार्यक्रम में जितेन्द्र निर्मोही ने भी अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर मंचासीन अतिथियों के उत्कृष्ट उदबोधन के क्रम में वरिष्ठ व्यंग्य कवि एवं लेखक हलीम आईना ने अपने अलग अंदाज में अपना उदबोधन देते हुए कहा कि -' शाब्दिक आनन्द, आलोक और अमृत बाँटने का महनीय कार्य सच्चा साहित्यकार करता है।'
कवि एवं लेखक परिचय योगेश यथार्थ ने दिया,संचालन आर. सी आदित्य ने किया। अन्त में धन्यवाद डॉ. क्षमा चतुर्वेदी ने दिया। समारोह में हाडौती अंचल के कई प्रमुख साहित्यकार उपस्थित रहे।
Monday, September 16, 2024
ईद मीलादुन्नबी जुलूस का स्वागत कर दिया सद्भावना का सन्देश
पैगम्बर हजरत मुहम्मद स.अ. व. के जन्मदिवस 'ईद मीलादुन्नबी' के पावन पर्व पर चम्बल साहित्य संगम, कोटा द्वारा सकतपुरा स्थित आईना आवास के बाहर जुलूस का स्वागत -सत्कार किया तथा जुलूस में भाग ले रहे हजारों लोगों को आलू बड़ों का वितरण आईना परिवार की ओर से किया गया। चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने बताया कि हमारी संस्था प्रेम,शान्ति, सद्भाव भाईचारे के लिए निरन्तर काम कर रही है उसी क्रम में आज हमने जुलूस का स्वागत -सत्कार किया है।महासचिव हलीम आईना ने बताया कि -'पैगम्बर साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये हैं, किसी एक विशेष धर्म के लिए नहीं।क़ुरआन और उनकी शिक्षाएँ पूरी मानवता के लिए आज भी उपयोगी हैं।'इस अवसर कलाम अंसारी, मोहम्मद अशफाक आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
Friday, September 6, 2024
शिक्षक दिवस पर हलीम आईना हुए सम्मानित
जिज्ञासा आई. ए. एस. सिविल सर्विस अकादमी, कोटा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय कवि हलीम आईना को शॉल, साफा एवं अभिनन्दन -पत्र देकर डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुज्जर, रोहित दाधीच, सिराज अंसारी, डॉ.मनोज शर्मा, सुनिल शर्मा आदि ने सम्मानित किया। चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रोताओं की माँग पर हलीम आईना ने अपनी प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कविता 'भ्रष्टाचार की भैंस' सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी।