सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Friday, May 23, 2014

'देश कठपुतलियों के हाथ में' का विमोचन


ग्वालियर। गणेश शंकर विद्यार्थी मंच और दूरस्थ शिक्षण अध्ययनशाला, जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता पर केन्द्रित संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय है 'पत्रकारिता, राजनीति और देश'। आयोजन ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में २४ मई को सुबह १०:३० बजे किया जाएगा। इस मौके पर युवा पत्रकार, साहित्यकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोडक्शन सहायक लोकेन्द्र सिंह की पुस्तक 'देश कठपुतलियों के हाथ में' का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देश के जाने-माने चिंतक एवं विचारक डॉ. वेदप्रताप वैदिक मौजूद रहेंगे और अध्यक्षता गांधीवादी चिंतक रघु ठाकुर करेंगे। 
पुस्तक के लेखक लोकेन्द्र सिंह स्वदेश, दैनिक भास्कर, पत्रिका और नईदुनिया जैसे प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में श्री सिंह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में पदस्थ हैं। श्री सिंह साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रीय हैं। उनकी यह किताब समय-समय पर लिखे गए उनके राजनीतिक आलेखों का संग्रह है। पुस्तक का आवरण पृष्ठ ग्वालियर के युवा पत्रकार एवं कार्टूनिस्ट राजदिल शिवहरे ने तैयार किया है। शोध एवं जागरूकता के क्षेत्र में सक्रीय संस्था स्पंदन ने पुस्तक को प्रकाशित किया है। वरिष्ठ पत्रकार गिरीश उपाध्याय ने पुस्तक की प्रस्तावना एवं वरिष्ठ पत्रकार लोकेन्द्र पाराशर ने आमुख लिखा है। विमोचन समारोह में देश के जाने-माने साहित्यकार एवं प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन के निदेशक जगदीश तोमर, प्रख्यात राजनीतिक विचारक संजय द्विवेदी, नईदुनिया ग्वालियर के संपादक अनूप शाह और दैनिक भास्कर ग्वालियर के संपादक सुनील शुक्ला सहित प्रबुद्ध लोग मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!