आवाज़ जो मुल्क की बेहतरी के लिए है
कोई दबा नहीं सकता|
दीवार जो मेरी आवाज़ रोक सके
कोई बना नहीं सकता|
जब जब चाहा जालिमों ऩे, आवाज़ दबी हो
किस्सा कोई बता नहीं सकता|
क़त्ल कर सकते हो जिस्म का ए कातिल
विचारों को कोई दबा नहीं सकता|
खिलेगा कोई फूल उपवन मे देखना उसको
खुशबु को कोई चुरा नहीं सकता|
कहाँ से पाला भ्रम अमर होने का,सियासतदानो
मौत से कोई पार पा नहीं सकता|
दबाओ के कब तलक मेरी आवाज़ दरिंदों
हवाओं को कोई बाँध नहीं सकता|
सजा कर एक परिंदा पिंजरें मे ,जाने क्या समझे
परिंदों से गगन खाली रह नहीं सकता|
उड़ेगा बाज़ जब आसमाँ के सीने पर
मौत किसकी लिखी बता नहीं सकता|
लिखा तकदीर मे तेरी क्या,तू क्या जाने
जो लिखा बदलवा नहीं सकता|
ध्यान रख कोई और है दुनिया चलाने वाला
बिना मर्जी के हाथ हिला नहीं सकता|
समझते थे कुछ लोग खुद को, खुदा बन गए
कहाँ खो गए बता नहीं सकता|
ना कर गुरुर अपनी ताकत पर नादान
साँसों की गिनती गिना नहीं सकता|
रचनाकार- डॉ. ए. कीर्तिवर्धन
संपर्क- 09911323732
बहुत बढ़िया प्रस्तुति,सुंदर रचना,,,,,
ReplyDeleteRECENT POST ,,,, काव्यान्जलि ,,,, अकेलापन ,,,,
डा.साहब ठीक कहा आपने सही विचारों को कभी नहीं दवाया जा सकता.सुंदर रचना.
ReplyDeleteबेहतरीन रचना सर जी .... बहुत बधाई।
ReplyDelete