सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Tuesday, August 4, 2015

बाल प्रतियोगिता का आयोजन



इटावा : रविवार को स्व. श्री प्रताप नारायण श्रीवास्तव की स्मृति में CIMT की ओर से नारायण बैंकट हॉल में चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर इटावा लाइव और लाइव न्यूज़ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पाण्डेय, श्रीमती मिथिलेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि इटावा एंथम के रचयिता सुमित प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अवनि सिंह ने, दूसरा स्थान मोहित सिंह ने एवं तीसरा स्थान काव्या चतुर्वेदी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अमृता पटेल ने, दूसरा स्थान शालिनी कुमारी ने एवं तीसरा स्थान राधा जैन ने प्राप्त किया। 
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पहला स्थान टीम ए की ओर से रुद्रांश गुप्ता ने, दूसरा स्थान दीपांशु शर्मा ने एवं तीसरा स्थान त्रिलोक यादव ने प्राप्त किया तथा टीम बी की ओर से प्रथम स्थान प्रीति, दूसरा स्थान शुभम माहेश्वरी एवं तीसरा स्थान दीक्षा वर्मा ने प्राप्त किया। इस दौरान जूनियर ग्रुप के दस बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। 

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी,संजय सक्सेना, CIMT के डायरेक्टर आशीष वाजपेयी, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रिया श्रीवास्तव, पूर्व कला शिक्षिका शशिबाला दीक्षित, केशवती गोयल, इशरत जहाँ, राजेश सक्सेना, अरविन्द वर्मा, ध्रुव सिंह, अजय कुमार, अमन श्रीवास्तव, प्रियंका राजपूत, खुशबू शाक्य, शाहनवाज खान एवं अजय भदौरिया इत्यादि सुधीजन उपस्थित रहे।

गुलशन कुमार
संपादक, इटावा लाइव

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!