सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Friday, April 18, 2014

रेल की पटरियां

ये रेल की पटरियां....
कभी लगती हैं...
भागती हुई...
और कभी खड़ी हुई....

न है इनका कोई अंत
और न कोई सिरा....
न जाने कौन सा छोर
किस से जा मिला.....

चल रही हैं ये
बस यूँ ही समानांतर.....
कभी न मिलने के लिए....

न जाने कितना बोझ सहती हैं
और उफ़ तक नहीं करती हैं
मुसाफिरों को पहुंचाती हैं
उनके गंतव्यों तक...

मिलाती हैं अपनों को बिछड़ों से....
और
खुद तलाशती रहती हैं
अपनी मंजिलों को.....
ये रेल की पटरियां.......

क्या इन्हें कोई दर्द नहीं होता है ???
क्या इनकी कोई ख्वाइश नहीं होती है ???
पर ये भी जानती हैं....
चलना है इन्हें यूँ ही..... 
भागना है इन्हें यूँ ही.....
समानांतर......
कभी न मिलने की टीस के साथ....
कभी न मिलने की सच्चाई के साथ.....

ये रेल की पटरियां.......
रविश 'रवि'
फरीदाबाद

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!