सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Monday, November 18, 2013

कविता: नव युवा उठो भारत का निर्माण करो

नव युवा हे चिर युवा तुम
उठो नव युग का निर्माण करो ।
जड़ अचेतन हो चुका जग,
तुम नव चेतन विस्तार करो ।
पथ भ्रष्ट औ' लक्ष्य विहीन होकर
न स्वयौवन का संहार करो ।
उठो ! नव युग का निर्माण करो 

दीन-हीन संस्कार क्षीण अब
तुम संस्कारित युग का संचार करो ।
अभिशप्त हो चला है अब भारत !!
उठो ! नव भारत निर्माण करो ।
नव युवा हे चिर युवा 

गर्जन तर्जन  ढोंगियों का
कर रहा मानव मन क्रंदन ।
सिंहों सा गर्जन कर अब हुंकार भरो
उठो सत्य प्रति मूर्ति नरेंद्र बनो ।
नव युवा हे चिर युवा 

गूँजे हुंकार कि काँप उठे दुष्प्रहरी
न मृगछौना बन शावक केसरी ।
चहुँ ओर गुंजन हो 
ऐसी सिंह दहाड़ करो ।
नव युवा हे चिर युवा 

अन्नपूर्णा वाजपेयी 
कानपुर, उत्तर प्रदेश 

No comments:

Post a Comment

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!