सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है।

Monday, May 7, 2012

गज़ल




पूछा था रात मैंने ये पागल चकोर से 
पैगाम कोई आया है चंदा की ओर से

बरसों हुए मिला था अचानक कभी कहीं
अब तक बंधा हुआ है जो यादों की डोर से

मुझको तो  सिर्फ उसकी ख़ामोशी का था पता
हैरां हूँ पास आ के समंदर के शोर से 

मैं चौंकता हूँ जब भी नज़र आए है कोई
इस दौर में भी हँसते हुए ज़ोर ज़ोर से

ये क्या हुआ है उम्र के अंतिम पड़ाव पर
माज़ी को देखता हूँ मैं बचपन के छोर से

लेखक- श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी 
***चित्र गूगल से साभार***

5 comments:

  1. ये क्या हुआ है उम्र के अंतिम पड़ाव पर
    माज़ी को देखता हूँ मैं बचपन के छोर से
    बेहद खूबसूरत पंक्तियां हैं। लाजवाब ग़ज़ल!

    ReplyDelete
  2. अच्छी गजल है

    ReplyDelete
  3. प्रभाव शाली ...
    बाजपेयी जी को पढवाने के लिए आपका आभार संगीता जी!

    ReplyDelete
  4. सादर ब्‍लागस्‍ते में श्री लक्ष्‍मी शंकर वाजपेयी जी की रचना का प्रकाशन करना एक सराहनीय कार्य है। सादर ब्‍लागस्‍ते की गरिमा बढ़ी।

    ReplyDelete
  5. umda gazal, aaj yahan pehli baar aai hun, achha laga, badhai Tomar ji.

    ReplyDelete

यहाँ तक आएँ हैं तो कुछ न कुछ लिखें
जो लगे अच्छा तो अच्छा
और जो लगे बुरा तो बुरा लिखें
पर कुछ न कुछ तो लिखें...
निवेदक-
सुमित प्रताप सिंह,
संपादक- सादर ब्लॉगस्ते!